
नाम- आशीष सागर दीक्षित
पिता का नाम- श्री पदम् नारायण दीक्षित
जन्मतिथि- 18/01/1983
निवासी- यूपी बुंदेलखंड के जिला बाँदा,चित्रकूट मंडल मुख्यालय।
शैक्षिक योग्यता- एमएसडब्ल्यू / समाज कार्य मे परास्नातक।
अंतिम शिक्षा- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय यूनिवर्सिटी, चित्रकूट, सतना मध्यप्रदेश।
शैक्षणिक डिग्री की उत्तीर्ण श्रेणी-
दसवीं (यूपी बोर्ड,इलाहाबाद) वर्ष 2000 में 56%,बारहवीं वर्ष 2002-यूपी बोर्ड 59%,स्नातक वर्ष 2005-बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी-59.5%,एमएसडब्ल्यू वर्ष 2007-67%
यह भी पढ़े नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
पूर्व अनुभव-
यूपी: बांदा में अवैध बालू खनन की रिपोर्ट करने पर पत्रकार को धमकी, मां से कहा- समझा लेना बेटे कोUP: अवैध खनन की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार के घर पुलिस आधी रात घुसी, खदान का संचालक BJP नेता का बेटा
भाई को समझा देना, बहुत उल्टी-सीधी खबर छाप रहा है,” यूपी के बांदा में भूमाफिया की पत्रकार को धमकी
खनन माफियाओं के खिलाफ खबर करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी!
यूपी में पत्रकार ने अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने पर प्रशासन पर लगाया प्रताडित, व फोन टैपिंग का आरोप
Brave whistle-blowers from across the country are putting their jobs and personal safety on the line to fight the system and save India from the yoke of corruption

1- भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीनस्थ संस्थान कपार्ट में युवा कपार्ट यंग प्रोफेशनल के पद पर वर्ष 2007 सितंबर माह से वर्ष 2009 सितंबर तक जयपुर,लखनऊ में कार्य किया।
2- मनरेगा (महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) कार्यक्रम अधिकारी पद पर धौलपुर, राजस्थान में कार्य किया।
4- वीडियो वालेंटियर (वैकल्पिक मीडिया संस्थान गोआ) के साथ सामुदायिक संवाददाता बाँदा में जुलाई 2021 तक कार्यरत।
3- वर्ष 2010 से आज दिवस तक यूपी-एमपी बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यावरण पैरोकार/सामाजिक कार्यकर्ता/सूचना प्रदाता /स्वतंत्र पत्रकार की भूमिका में सक्रिय है।
उपलब्धि व सम्मान-
इंडिया पैसिफिक इंटरनेशनल एवार्ड 2012,भड़ास वेब पोर्टल का भड़ास मीडिया सरोकार सम्मान 2016,एंटी करप्शन फाउंडेशन करनाल ( हरियाणा ) का शाइनिंग डायमंड एवार्ड जुलाई 2016, विष्णुदत्त मेमोरियल एवार्ड 2015,आवाम का सिनेमा द्वारा ‘ बुंदेली अजीजम ‘ 2015, स्वयंसिद्धा संस्था व पर्यावरण निदेशालय लखनऊ सौजन्य से हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार की स्मृति में ‘कंचन एरेन स्मृति सम्मान’ 2016 प्राप्त हुआ। ग्रीन केयर सोसाइटी मेरठ से पर्यावरण प्रहरी सम्मान 2014, दैनिक जागरण किसान उत्सव बाँदा में आरटीआई रत्न एवार्ड 2014, हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई महोबा में प्रेस क्लब सौजन्य से विश्वसनीयता की कसौटी में मीडिया कॉन्क्लेव में बेबाक पत्रकारिता के लिए सम्मानित हुए। बुंदेलखंड में जलग्राम जखनी बाँदा सौजन्य से अनुपम मिश्र की स्मृति में अनुपम जलमित्र सम्मान 19 सितंबर 2019 दिल्ली में प्राप्त हुआ।,राष्ट्रीय पर्यावरण संसद 9 सितंबर 2021 गांधी भवन भोपाल में पर्यावरण सांसद उपाधि से सम्मानित किया गया।
पत्र / पत्रिका उपलब्धि-
3 अगस्त 2021 को फ्रेंच-जर्मन मीडिया डोकडेज प्रोडक्शन हाउस द्वारा La democratic ou les citoyens au pouvoir 1 लोकतंत्र में सत्ता या नागरिक शीर्षक से ब्रॉडकास्ट डाक्यूमेंट्री पोलैंड,रसिया,भारत (बुंदेलखंड) के मीडिया एक्टविस्ट / व्हीसिल ब्लोअर पर ब्रॉडकास्ट की गई। इसमें पर्यावरण मुद्दों खनन पर मेरे कार्यो को 14 मिनट प्रमुखता से दिखाया गया हैं।
वहीं देश की प्रतिष्ठित इंडिया टुडे पत्रिका में अक्टूबर माह 2015 अंक में देश के 12 प्रमुख व्हीसिल ब्लोअर में मुझे स्थान मिला। उत्तरप्रदेश की बसपा सरकार में कद्दावर कैबनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ लोकायुक्त में लड़ाई लड़ी गई। जस्टिस एनके मेहरोत्रा की सिफारिश पर सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय ने जांच की और आरोपी मंत्री को आय से अधिक संपत्ति का दोषी पाया लेकिन मौजूदा राज्य सरकारों ने भ्रस्टाचार में संलिप्त यूपी के इस नेता को संरक्षण दिया। वहीं कांग्रेस पार्टी ने स्वीकार कर लिया। माननीय उच्चन्यायालय प्रयागराज में खनन व पौधरोपण मामलों में जनहित याचिकाओं से घोटालों की लड़ाई पर्यावरण हितों के लिए लड़ी गई है। यूपी समाजवादी सरकार में बुंदेलखंड पेयजल विशेषज्ञ समिति के सदस्य रहे है। समय-समय पर देश के बड़े मीडिया संस्थान ग्राउंड रिसोर्स /रिसर्च रिपोर्ट में बुंदेलखंड यूपी-एमपी क्षेत्र पर मेरे दस्तावेजीकरण व ग्राउंड रिपोर्ट का सहयोग लेते हैं। मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित राजनगर तहसील के निमानी वनरेंज अंतर्गत आने वाले बकस्वाहा जंगल बचाओ अभियान के सक्रिय पैरोकार रहे है। वहीं केन-बेतवा नदी गठजोड़ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर किसानों और पर्यावरण मसलों की जनपैरवी कर रहे है।