Ashish Sagar PTB
किसान गल्ला मंडी में धान की खरीद न होने से परेशां किसान
Wednesday, 22 Dec 2021 03:57 am

Ashish Sagar PTB

चित्रकूटधाम मंडल बाँदा मुख्यालय में अनाज मंडी में दिसंबर की सर्दी के बीच किसान अपना धान बेचने के लिए बीते कई दिन से ट्रैक्टर लिए खड़ा है. आवारा गाय धान को नुकसान न पहुंचाए इसलिए धान के इन ट्रैक्टरों को किसानों ने बबूल की झांकड़ से रुंध दिया है. किसान खेतों की शीत कालीन फसल चूदकर आनाज मंडी में रातदिन मौजूद है. उधर प्रशासन और मंडी सचिव कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है.