चित्रकूटधाम मंडल बाँदा मुख्यालय में अनाज मंडी में दिसंबर की सर्दी के बीच किसान अपना धान बेचने के लिए बीते कई दिन से ट्रैक्टर लिए खड़ा है. आवारा गाय धान को नुकसान न पहुंचाए इसलिए धान के इन ट्रैक्टरों को किसानों ने बबूल की झांकड़ से रुंध दिया है. किसान खेतों की शीत कालीन फसल चूदकर आनाज मंडी में रातदिन मौजूद है. उधर प्रशासन और मंडी सचिव कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है.