No icon

बरेली के रेस्ट्रोरेंट में चले लात घूसे, खाना खाने को लेकर हुआ था विवाद

सौ फुटा रोड पर खाने खाने के दौरान जमकर विवाद हुआ। आरोप है कि विरोध पर आरोपितों ने सिर पर बीयर की बाेतल फोड़ दी। इससे युवक को चोटें आईं हैं। घायल ने आरोपितों पर लूट का भी आरोप लगाया है। इज्जतनगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

बारादरी के नवादा शेखान के रहने वाले राजेश मौर्य ने बताया कि शुक्रवार की रात दोस्त प्रवीन भारती के साथ सौ फुटा रोड स्थित रेस्टोरेंट पर वह खाना खा रहे थे। उनके मुताबिक, उनकी बगल वाली मेज पर चार अज्ञात लोग शराब पी रहे थे। शराब पीते-पीते ही चारों आपस में झगड़ने लगे। इस पर राजेश ने झगड़ा शांत करने की बात कही। यह बात आरोपितों को नगवार गुजरी। आरोप है कि आरोपित उल्टा राजेश पर ही हमलावर हो गए।

Comment As:

Comment ()