रामकिशोर
ओबीसी महिला ने हरिजन बनकर किया रामकिशोर उपाध्याय को उत्पीड़ित
ओबीसी महिला ने हरिजन बनकर पहले सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय पुकारी में नौकरी हासिल की। इसके बाद बाँदा के पत्रकार रामकिशोर उपाध्याय को मित्रता कर शीशे में उतारा। इसके बाद विचार न मिलने पर हरिजन एक्ट व छेड़छाड़ में अभियुक्त बनवा दिया। रामकिशोर आज तीसरे दिन आमरण अनशन पर है लेकिन उचित न्याय की कार्यवाही में अभी तक मामला सिफर है।