
अवैध शराब बनाने के गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
बहराइच। जनपद में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने के विरूद्ध जारी सघन अभियान के तहत कई गांवों में छापेमारी की गई।
जानकारी के मुताबिक मुतिंहा थाना क्षेत्र के कई गांवों में पिछले काफी समय से अवैध शराब तस्करी की खबरें आ रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने आज इन गांवों में छापेमारी करके 100 लीटर शराब बरामद किया। इसके अलावा 1000 किलोग्राम लहन नष्ट कराया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर चार अन्य के खिलाफ मुकदमे दज॔ कराये गये है।