Ashish Sagar PTB
महोबा : अवैध वसूली के मामले में नायब तहसीलदार हटे तो दो लेखपाल निलंबित
Friday, 24 Dec 2021 06:14 am
Ashish Sagar PTB

Ashish Sagar PTB

महोबा- हमीरपुर नाके पर नायब तहसीलदार पंकज गौतम टीम के साथ ओवरलोड ट्रक की चैकिंग कर रहे थे।

नायब तहसीलदार सदर पंकज गौतम ने ट्रक चालकों पर सरकारी काम मे बाधा की रिपोर्ट लिखवाई व हमले की बात कही। 

ट्रक चालकों ने डीएम से नायब तहसीलदार द्वारा अवैध वसूली करने के आरोप लगाए और शिकायत की इससे कार्यवाही हो गई। 

महोबा- हमीरपुर के रस्ते ओवरलोडिंग ट्रक बालू व बोल्डर पत्थर के रात को निकलते है जो अवैध वसूली का बड़ा जरिया है।

महोबा। बुंदेलखंड के महोबा सदर से नायब तहसीलदार सदर पंकज गौतम को स्थान्तरित कर कुलपहाड़ भेज दिया है। वहीं दो लेखपाल निलंबित कर दिए है। इस मामले की जानकारी मुताबिक नायब तहसीलदार पंकज गौतम को डीएम ने स्थान्तरित कर महोबा सदर से कुलपहाड़ भेज दिया है। वहीं दो लेखपाल निलंबित हुए है। इस कार्यवाही की वजह बीते दो दिन पूर्व तत्कालीन नायब तहसीलदार सदर महोबा पंकज गौतम ओवरलोड बालू भरे ट्रकों की जांच से जुड़ी है। नायब तहसीलदार ओवरलोड ट्रक की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान एक ट्रक पकड़ने पर बकौल तहसीलदार ने ट्रक चालकों ने उनकी टीम पर हमला किया था। उन्होंने जहाँ ट्रक चालकों द्वारा खुद पर हमला करने की खबर वायरल करवाई वहीं सरकारी काम मे बाधा की तहरीर दी गई। उधर संबंधित मौरम भरे ट्रक चालकों ने तहसीलदार पंकज गौतम व अन्य पर अवैध वसूली के आरोप लगाकर डीएम को शिकायत पत्र दिया। सामूहिक धरने की बात कही तो डीएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। इसकी जांच तहसीलदार बालकृष्ण सिंह को यह सौंपी है। बतलाते चले महोबा के कुछ पत्रकारों इस जानबूझकर तहसीलदार पंकज गौतम पर हमले की खबर उड़ाई ताकि माहौल गर्म हो सके।

डीएम महोबा ने टीम में शामिल लेखपाल सुरेश पटेल व राजन को निलंबित किया है। एसडीएम जितेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत के अनुसार कार्यवाही की गई है। जांच आख्या आने पर शेष कार्यवाही सुनिश्चित होगी। बतलाते चले कि महोबा के कबरई क्षेत्र के सिंघनपुर बघारी गांव में भी अवैध खनन मामले में खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह पर माफियाओं का साथ देने के आरोप लगे है। खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच की जद में है। वहीं इस पहाड़ का पट्टा कबरई की शाबरा खातून पत्नी शोयब अहमद को मिला है। किसानों ने जब विरोध किया तो ठेकेदार ने अपने मुनीम के माध्यम से करीब एक दर्जन किसानों पर संगीन धारा में मुकदमे लिखवा दिए। किसान सदमे में आकर बाँदा के अशोक लाट तिराहे में कई दिन से अनशन कर रहे है। तीन दिन पूर्व आईजी चित्रकूट धाम बाँदा व आयुक्त कार्यालय तक किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया था। बावजूद इसके संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है। 

पहाड़ माफिया रात्रि को खनन करता है

गांव के किसान सोनू के मुताबिक उन्होंने 22 व 23 दिसंबर को रात्रि में जीपीएस कैमरे से वीडियो बनाये है। पहाड़ खदान संचालक रात्रि में आबादी क्षेत्र में अवैध खनन करवाता है। पूरा गांव दहशतगर्दी में है और पलायन की स्थिति बन रही है। वहीं खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह मनमानी कर रहे है। बुंदेलखंड किसान यूनियन अध्यक्ष विमल शर्मा की मानें तो किसानों को न्याय न मिलने तक आंदोलन किया जाएगा। उल्लेखनीय है पहाड़ खनन से क्षेत्र के किसान तबाह हुए है। उनकी खेती बंजर हो रही है और ग्राउंड वाटर लगातार नीचे खिसक रहा है। बुंदेलखंड का महोबा जलसंकट का बड़ा केंद्र है। वहीं स्टोन क्रेशर की डस्ट व गुबार समाज को बीमार बना रहे है।