Ashish Sagar PTB
रोजगार केशव मौर्या की जन विश्वास यात्रा जनसभा ने छीना रोजगार
Wednesday, 22 Dec 2021 04:07 am

Ashish Sagar PTB

उत्तरप्रदेश चुनाव के मद्देनजर बुंदेलखंड के बाँदा में आज 22 दिसंबर को जन विश्वास यात्रा के तहत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के जनसभा करनी है. बाँदा के जीआईसी मैदान में होने वाली इस रैली की वजह से यहाँ लगा मेगा ट्रेड फेयर मेला हटाया गया है जिससे बाहरी राज्यों से आये एक सैकड़ा दुकानदारों का रोजगार छीन लिया गया है. दिसंबर की सर्दी में वे अपने रोजगार से वंचित किये गए है जबकि बाँदा में जनसभा के लिए और भी स्थान है.