Ashish Sagar PTB
बदायूं में अचानक घर से लापता हुए ट्रक चालक की मौत, जांच कर रही है पुलिस
Monday, 01 Nov 2021 10:22 am
Ashish Sagar PTB

Ashish Sagar PTB

बदांयू की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरी आजमपुर मार्ग पर रविवार से गायब ट्रक चालक का शव खंदी में पड़ा मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन ने किसी प्रकार की आशंका से भी इन्कार किया है। पुलिस जांच कर रही है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी सुनील पुत्र ओमप्रकाश ट्रक चालक है। वह दिल्ली, हरियाणा गाजियाबाद रूट का माल लेकर जाता है। त्योहार के चलते शनिवार को घर आया था। रविवार दोपहर वह घर से बाइक लेकर निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। स्वजन ने उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। वह नशे का आदि बताया जाता है।