बदांयू की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरी आजमपुर मार्ग पर रविवार से गायब ट्रक चालक का शव खंदी में पड़ा मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन ने किसी प्रकार की आशंका से भी इन्कार किया है। पुलिस जांच कर रही है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी सुनील पुत्र ओमप्रकाश ट्रक चालक है। वह दिल्ली, हरियाणा गाजियाबाद रूट का माल लेकर जाता है। त्योहार के चलते शनिवार को घर आया था। रविवार दोपहर वह घर से बाइक लेकर निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। स्वजन ने उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। वह नशे का आदि बताया जाता है।