
वैज्ञानिक आइंस्टीन के अन्दर की बात
दुनिया के महान वैज्ञानिक आइंस्टीन को डॉक्टरों ने मानसिक रूप से घोषित किया था विकलांग
जिस वर्ष सर जेम्स मैक्सवेल की मृत्यु हुई थी उसी वर्ष सर आइंस्टीन का जन्म हुआ था | जन्म के समय से ही इनका मस्तिष्क सामान्य बच्चों की तुलना में काफी बड़ा था और डॉक्टर ने इनको मानसिक रूप से विकलांग घोषित कर दिया था | इन्होंने लगभग 7 वर्ष की आयु में पढ़ना शुरू किया ये पढ़ने में अच्छे नहीं थे एक बार तो गणित के अध्यापक ने इनको लेजी डोग भी बोल दिया था लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा विषय गणित थी |
समस्त सफलताओं का राज है लग्न
महान वैज्ञानिक होने की वजह से अक्सर बहुत युवा इनसे मिलने आते रहते थे एक बार एक युवा इनसे मिलने आया और उनसे आइंस्टीन से पूछा कि सर आपसे रोज बहुत से लोग मिलने आते होंगे और आज मै भी आया हूं पर मै आपसे आपकी सफलता का मूल मंत्र जानना चाहता हूं उस युवा की बात सुनकर आइंस्टीन मुस्कुराते हुए बोले की बस एक शब्द—लग्न
आइंस्टीन के अंतिम शब्द राज सिर्फ राज बनकर रह गया
सर आइंस्टीन के आदर्श सर गैलिलियो थे | अपने जीवन के अंतिम समय में सर आइंस्टीन ने जर्मन भाषा में कुछ बोला था लेकिन दुर्भाग्यवश उस समय जो व्यक्ति उनके पास था उस जर्मन भाषा का ज्ञान नहीं था और सर आइंस्टीन के अंतिम शब्द राज बनकर रह गए | आइंस्टीन को जानवरो से बहुत लगाव था उन्होंने एक बिल्ली पाल रखी थी और उसके साथ अक्सर समय व्यतीत करते थे।
कुछ सवाल के माकूल जबाब
एक बार एक व्यक्ति ने उनसे उनकी प्रयोगशाला के बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने सिर की तरफ इशारा कर दिया और जब सबसे ज्यादा आवश्यक उपकरण क्या है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया मेरा फाउनटेन पेन | आइंस्टीन अपने आटोग्राफ के 5 डॉलर और भाषण के 1000डॉलर लेते थे और बाद में इस रकम को चैरिटी में दे देते थे। कुछ समय पहले इनकी एक फोटो नीलाम हुई है जिसकी कीमत 80 लाख है इस फोटो के नीचे इनके हस्ताक्षर भी हैं।