
लखीमपुर खीरी के गन्ना किसान जानें चीनी मिलों का पेराई सत्र
गोला, खंभारखेड़ा 6 से तो कुंभी और गुलरिया में चीनी मिलों में 12 नवंबर से शुरू करेंगी पेराई
लखीमपुर खीरी। डीएससीएल ग्रुप की अजबापुर चीनी मील 3 नवम्बर 2020 से पेराई सत्र प्रारम्भ करेगी। वहीं अन्य आठ चीनी मिलें भी नवम्बर के पहले पखवाड़े में पेराई प्रारम्भ करेंगी।
जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल ने बताया कि बजाज ग्रुप की गोला और खंभारखेड़ा चीनी मील में 6 नवम्बर, 2020 से पेराई सत्र प्रारम्भ होगा। जबकि इसी ग्रुप की पलिया मिल में 12 नवम्बर से गन्ने की पेराई शुरू होगी। गोविंद शुगर मिल ऐरा में 15 नवम्बर से पेराई प्रारम्भ होगी। बलरामपुर ग्रुप की कुंभी और गुलरिया चीनी मिलें 12 नवम्बर से गन्ने की पेराई का शुभारंभ करेंगी जबकि सहकारी क्षेत्र की बेलराया मील छह नवम्बर और संपूर्णानगर मील में 17 नवम्बर से पेराई प्रारम्भ होगी।
अजबापुर मिल सबसे पहले तीन नवम्बर से पेराई प्रारम्भ करेगी। जिससे इडेड जारी कर मिल ने गन्ने की खरीद की तैयारी शुरू कर दी है। किसानों को ईआरपी के माध्यम से एसएमएस पर्ची भेजी जा रही हैं। गन्ना अधिकारी ने बताया की गन्ने का समय से निस्तारण कराने एवं फसलों की बुबाई समय से सुनिश्चित कराने के लिए चीनी मीलों को शीघ्र चलाने की विभाग की प्राथमिकता है।